Bihar Public Service Commission विज्ञापन संख्या – 05 / 2021 , अंकेक्षण निदेशालय, वित्त विभाग, बिहार के अन्तर्गत सहायक अंकेक्षण अधिकारी (बिहार अंकेक्षण सेवा ) के 138 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्त हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों से online आवेदन आमंत्रित किये गए है , जिसके online आवेदन भरने से संबंधित संशोधित तिथि निम्नलिखित है –
उपयुक्त विज्ञापन के संबंधन में विस्तृत सुचना / विवरण / जानकारी एवं online आवेदन भरने हेतु निर्देश आयोग के website www bpsc पर प्रदर्शित है। अभ्यर्थी online आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के पूर्व website पर प्रदर्शित विस्तृत विज्ञापन एवं online आवेदन भरने हेतु आवश्यक एवं विस्तृत निर्देश का भली भांति अध्ययन कर लेंगे।